Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 20 November 2025

हरदोई के लायंस पब्लिक स्कूल में गैस रिसाव से हड़कंप, संडीला में 25 बच्चे बीमार, कुछ की हालत गंभीर

हरदोई के लायंस पब्लिक स्कूल में गैस रिसाव से हड़कंप, संडीला में 25 बच्चे बीमार, कुछ की हालत गंभीर

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। संडीला स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में गुरुवार सुबह अचानक गैस रिसाव की घटना से अफरा-तफरी मच गई। स्कूल समय के दौरान फैली तेज गैस की गंध महसूस होते ही बच्चों में हड़कंप मच गया। घटना में करीब 25 बच्चे खांसी, सांस लेने में कठिनाई, सिर चकराना, उल्टी और बेहोशी जैसी समस्याओं से गंभीर रूप से प्रभावित हो गए।

गैस की गंध बढ़ते ही बच्चे घबराकर कक्षाओं से बाहर निकलने लगे। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने तुरंत सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और परिजनों को फोन किया। इस दौरान कई बच्चे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े, जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी संडीला भेजा गया। अचानक बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचने से अस्पताल में बिस्तरों की कमी की स्थिति बन गई, लेकिन डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्कूल पहुँचे। टीम ने परिसर का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्रों में संभावित गैस स्रोत की तलाश शुरू की। प्रारंभिक आशंका है कि स्कूल के नजदीक किसी रासायनिक पदार्थ या औद्योगिक इकाई से गैस का रिसाव हुआ होगा। हालांकि, रिसाव का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

अधिकारियों ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और गैस के स्रोत की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी। अचानक हुई इस घटना से अभिभावकों में भी भारी दहशत है और स्कूल प्रबंधन से सुरक्षा इंतजामों को लेकर जवाब मांग रहे हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.