हरदोई में दिल दहला देने वाली वारदात, चलते डंपर के आगे कूदी युवती, हालत गंभीर
हरदोई में दिल दहला देने वाली वारदात, चलते डंपर के आगे कूदी युवती, हालत गंभीर
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना उस समय सामने आई जब अपनी बहन और बहनोई के साथ बाइक से जा रही 21 वर्षीय युवती ने अचानक चलते डंपर के सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पहले सीएचसी मल्लावां और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, शाहपुर वासुदेव थाना माधौगंज निवासी शिवानी (21) पुत्री किशनपाल अपनी बड़ी बहन सीमा और बहनोई दिनेश, निवासी जगतनगर लोहाना थाना बांगरमऊ, के साथ कहीं जा रही थी। रास्ते में कटरा–बिल्हौर हाईवे के छोटे चौराहे पर वे समोसा खरीदने के लिए रुके। उसी दौरान सामने से आ रहे डंपर के आगे शिवानी अचानक कूद गई।
डंपर का पीछे वाला पहिया उसकी कमर के ऊपर से गुज़रा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के कारणों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वरिष्ठ उप निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि युवती ने जानबूझकर डंपर के आगे छलांग लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना ने इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना दिया है।