भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी नौमिष त्रिपाठी ने शॉल पहनाकर किया सम्मान
हरदोई में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सम्मान समारोह संपन्न
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी नौमिष त्रिपाठी ने शॉल पहनाकर किया सम्मान
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नगर कार्यकारिणी के सम्मान समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन हुआ। समारोह में संगठन विस्तार, पत्रकारिता की चुनौतियाँ और ग्रामीण रिपोर्टिंग की विश्वसनीय भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नौमिष त्रिपाठी रहे, जिन्होंने सभी पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता लोकतंत्र की वह मजबूत नींव है, जिस पर समाज की सच्ची तस्वीर टिकी हुई है।
कार्यक्रम वैभव लॉन गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कपूर ने की, जबकि मंच संचालन मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने संभाला।
इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बबलू ने संगठन की मजबूती, पारदर्शिता एवं पत्रकारों की सामाजिक जिम्मेदारी पर विस्तार से विचार रखे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार गाँव की धड़कन को सबसे पहले समझता है और वह आवाज़ उठाता है जिसे अक्सर मुख्यधारा नजरअंदाज कर देती है।
वरिष्ठ पत्रकार हरिश्याम बाजपेई ने ग्रामीण पत्रकार संगठन में अपनी आस्था जताई और पत्रकार एकजुटता पर बल देते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के साथ मिलकर जनहित में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विजय पांडे, सुशांत, प्रदेश सचिव संजय सिंह, शिव प्रकाश त्रिवेदी सहित अनेक गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि नौमिष त्रिपाठी ने नगर अध्यक्ष हर्षराज सिंह, उपाध्यक्ष अजय वीर सिंह, विराट सिंह, कोषाध्यक्ष इन्द्रेश दीक्षित, नगर महामंत्री धीरज सिंह, संरक्षक फैजी खान, नगर मंत्री सुशांत सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष सिंह राजा, आनंद त्रिवेदी, निखिल और आकाश शुक्ल सहित नगर कमेटी एवं संगठन के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नगर कमेटी के संरक्षक फैजी खान तथा नगर उपाध्यक्ष विराट सिंह का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।
आभार व्यक्त करते हुए नगर कमेटी अध्यक्ष हर्षराज सिंह राहुल ने कहा कि यह कार्यक्रम पत्रकारों के मनोबल को और ऊँचाई देता है।
नौमिष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता ही लोकतंत्र की असली शक्ति है, जो आमजन के मुद्दों को बिना किसी भय और भेदभाव के सामने लाती है।
सम्मान समारोह ने न केवल संगठनात्मक शक्ति को नई दिशा प्रदान की, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों के आत्मविश्वास और समुदाय से जुड़ाव को भी मजबूत किया।
कार्यक्रम का समापन पत्रकार एकता, आपसी सहयोग और सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।