गूगल मैप ने फिर किया गुमराह, दिल्ली जा रही अर्टिगा फंसकर आग की चपेट में—पूरी कार राख
गूगल मैप ने फिर किया गुमराह, दिल्ली जा रही अर्टिगा फंसकर आग की चपेट में—पूरी कार राख
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के न्यू सिविल लाइन में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली जा रही मारुति अर्टिगा कार अचानक आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक दिल्ली जाने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रहा था। उसने नेविगेशन में लोकेशन सेट की, जिसके बाद गूगल मैप ने मुख्य मार्ग की बजाय गलती से उसे न्यू सिविल लाइन की तंग गलियों की ओर मोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि गाड़ी तंग और कच्ची गलियों में फंस गई। लगातार रिवर्स और फॉरवर्ड करने के दौरान इंजन और सिस्टम पर अतिरिक्त दबाव पड़ने लगा। इसी बीच अचानक गाड़ी के आगे के हिस्से से धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही मिनटों में आग भड़क उठी। चालक और साथ बैठे लोग किसी तरह बाहर निकलकर सुरक्षित बच गए, लेकिन कार को बचाया नहीं जा सका।
स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अर्टिगा पूरी तरह जल चुकी थी। कार का केवल ढांचा ही बच पाया।
ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि गूगल मैप द्वारा गलियों में गलत रूट दिखाने का मामला पहले भी कई बार सामने आ चुका है, लेकिन इस बार गलती भारी पड़ गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में नेविगेशन की समीक्षा कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।