Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 28 November 2025

शादी में डीजे बंद करने पर विवाद, दूल्हे के जीजा ने डीजे मालिक के पिता की गोली मारकर हत्या

शादी में डीजे बंद करने पर विवाद, दूल्हे के जीजा ने डीजे मालिक के पिता की गोली मारकर हत्या

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुरा मजरा नेवादा विजय गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे बंद होने को लेकर हुआ मामूली विवाद गुरुवार देर रात खूनी संघर्ष में बदल गया। बरातियों और डीजे पक्ष के बीच हुए विवाद में दूल्हे के जीजा ने अपने भाई के साथ मिलकर डीजे संचालक के पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया और पूरा मंडप सूना पड़ गया।


बारात लखनऊ के जेहटा से दूल्हा विकास के साथ आई थी। रात करीब 12 बजे जयमाल की रस्म पूरी होने के बाद डीजे बंद कर दिया गया। डीजे कर्मचारियों रिंकू और अरुण ने बताया कि समय पूरा हो जाने पर उन्होंने डीजे बजाना रोक दिया। उसी दौरान दूल्हे के जीजा आकाश गौतम और उसके बड़े भाई अखिलेश गौतम ने डीजे को दोबारा बजाने का दबाव बनाते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख डीजे कर्मचारी रिंकू ने डीजे मालिक पुत्तीलाल (45) और उसके बेटे अमित को मौके पर बुला लिया।


पुत्तीलाल के पहुंचने पर भी डीजे दोबारा नहीं बजाया गया, जिसके चलते कहासुनी और बढ़ गई। आरोप है कि गरमाए माहौल में अखिलेश के उकसाने पर आकाश गौतम ने कमर से तमंचा निकालकर पुत्तीलाल के पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही पुत्तीलाल वहीं गिर पड़े। उन्हें तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


घटना की सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी पूर्वी सुबोध गौतम और सीओ संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच की। इस दौरान हमलावर जीजा-भाई फरार हो चुके थे, जबकि बाराती मंडप छोड़कर भाग गए। दूल्हा और उसके परिजन पुलिस की हिरासत में ले लिए गए और पूछताछ जारी है।


मृतक पुत्तीलाल के पुत्र अमित की तहरीर पर दूल्हे के जीजा आकाश गौतम और उसके भाई अखिलेश गौतम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है और शादी की रस्में अधर में लटकी हुई हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.