Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 29 November 2025

डीसीएम की चपेट में आने से पत्नी की मौके पर मौत

डीसीएम की चपेट में आने से पत्नी की मौके पर मौत

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। पिहानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें डीसीएम (DCM) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने पति और बेटी के साथ दवा लेकर वापस लौट रही थी।

मृतका का नाम: किरन निवासी: सिलवारी गांव, सवायजपुर थाना क्षेत्र घायल: पति पंकज और बेटी नैंसी (सामान्य चोटें)

घटनाक्रम सवायजपुर थाना क्षेत्र के सिलवारी गांव निवासी पंकज अपनी पत्नी किरन की दवा लेने के लिए पिहानी थाना क्षेत्र के कुल्हावर घाट गए थे। दवा लेकर वापस लौटते समय, पिहानी कस्बे के करावा तिराहे के पास उनकी मोटरसाइकिल (बाइक) डीसीएम की चपेट में आ गई।

 मिली जानकारी के अनुसार, तिराहे पर बाइक मोड़ने के दौरान मोटरसाइकिल का हैंडल अचानक डीसीएम से टकरा गया। इससे बाइक पर पीछे बैठी किरन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिरकर डीसीएम के पिछले पहिये के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मोटरसाइकिल चला रहे पति पंकज और बीच में बैठी उनकी बेटी नैंसी को हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस ने शुरू की वैधानिक कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज राजेश सिंह, कांस्टेबल जगत पाल, कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव और विनोद यादव तत्काल मौके पर पहुंचे।

कस्बा इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया, "हादसे में घायल पति और बच्ची को हल्की चोटें आई हैं। मृतका के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।"

पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.