हरदोई में यातायात माह की पोल खुली: कागजों में सख्ती, जमीन पर नियमों की खुली उड़ान — ओवरलोड वैन का वीडियो वायरल
हरदोई में यातायात माह की पोल खुली: कागजों में सख्ती, जमीन पर नियमों की खुली उड़ान — ओवरलोड वैन का वीडियो वायरल
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में नवंबर को ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जा रहा है, लेकिन धरातल पर हालात बिल्कुल उलट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मीडिया सेल रोजाना प्रेस नोट जारी कर चालानों की संख्या, जुर्माने की रकम और यातायात नियमों के कड़े अनुपालन का दावा कर रही है, लेकिन वास्तविकता इसके ठीक विपरीत नजर आती है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हरदोई से लखनऊ जाने वाली एक वैन में 12 से अधिक सवारियों को भरा गया है। हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो उसी क्षेत्र का है जहां से पुलिस सबसे ज्यादा ट्रैफिक जागरूकता और सख्ती का संदेश देती है। यह स्थान पुलिस बूथ और कोतवाली शहर से मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर है। बावजूद इसके वैन चालक बेखौफ होकर नियमों को ताक पर रखते हुए ओवरलोड सवारियां बैठाता दिख रहा है।
वीडियो में गाड़ी के अंदर बैठा युवक सवारियों की गिनती करता है, जबकि चालक बिना किसी संकोच के कहता है—“टैक्सी में ऐसे ही सवारी भरी जाती है।” उसके चेहरे पर न तो कानून का डर दिखता है और न ही किसी कार्रवाई की चिंता। यह रवैया बताता है कि ओवरलोडिंग किस हद तक सामान्य और बिना रोक-टोक जारी है।
ओवरलोड वाहनों को लेकर हरदोई में कई बार गंभीर हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जानें गईं और कई परिवार तबाह हुए। इसके बावजूद न तो यातायात पुलिस इस ओर पर्याप्त सजग दिखाई देती है और न ही सवारियां जोखिम समझते हुए सावधान होती हैं।
यह वीडियो न केवल यातायात माह के दावों की सच्चाई उजागर करता है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करता है कि शहर में सख्ती वास्तव में सड़क पर दिखती क्यों नहीं? आमजन अब प्रशासन से वास्तविक और प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि ओवरलोडिंग पर लगाम लगे और सड़क सुरक्षा मज़बूत हो सके।