Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 02 December 2025

हरदोई में अंतर्जनपदीय बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ दो बदमाश घायल

हरदोई में अंतर्जनपदीय बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ दो बदमाश घायल

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में पुलिस का अभियान ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है इसी कड़ी में पिहानी पुलिस की अंतर्जनपदीय दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए पुलिस ने उनके पास से एक तमंचे,कारतूस,खोखा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिए भेजा है।

सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि 16 नवम्बर को मोहम्मद फरियाद पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम नेरी रोड कस्बा व थाना पिसवा जनपद सीतापुर द्वारा थाना पिहानी पर तहरीर दी गयी कि उसका भाई इरशाद अपनी पिकअप डाला से मुंगफली लेकर जलालाबाद मंडी शाहजहांपुर जा रहा था तभी किसी पूर्व की बात को लेकर अभियुक्त रिजवान, आजाद,सद्दाम,सज्जाद,गुल्लू,तरुण,अलाउद्दीन, साहिल आदि ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया।  इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिहानी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे थे।इसी क्रम में थाना पिहानी पुलिस द्वारा पिहानी क्षेत्र के गोमती नदी पुल के निकट कुल्लवार मोड पर चेकिंग की जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल कच्चे रास्ते की तरफ मोड़ कर भागने लगे जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गए पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया तो बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर असल से फायर कर दिया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें अभियुक्त अलाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी ग्राम संयमहोली थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अलाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी संयमहोली थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर व अभियुक्त सद्दाम पुत्र सैफुल्लाह निवासी थाना पिसावा को मौके गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.