Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 04 December 2025

नेत्र शिविर में 107 मरीजों के हुई निशुल्क जांच

नेत्र शिविर में 107 मरीजों के हुई निशुल्क जांच

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।सदर तहसील के पालपुर स्थिति महर्षि दयानंद इंटर कालेज में बुधवार को निशुल्क एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के जरूरत मंद दर्जनों मरीजों की नेत्र जांच व दवाई वितरण की गई।

डाक्टर श्रुति सक्सेना ने बताया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय प्रबंधक महेंद्र सिंह के सौजन्य से सीतापुर आई अस्पताल के द्वारा नेत्र शिविर लगाया गया।जिसमें क्षेत्र के कोंढवा लालपुर महेशपुर सिंघुआमऊ आदि गांवों के 107 जरूरत मंद मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।जिसमें 60मरीजों को आपरेशन के लिए सीतापुर ले जाया गया।और अन्य मरीजों को दवाई व चश्मा आदि वितरण किए गए।इस मौके पर चिकित्सक टीम व शिक्षक मौजूद रहे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.