संडीला में खड़ी सीएनजी प्राइवेट बस में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
संडीला में खड़ी सीएनजी प्राइवेट बस में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। संडीला कस्बे में पावर हाउस के सामने खड़ी एक सीएनजी प्राइवेट बस अचानक आग का गोला बन गई। संडीला से मल्लावां रोड पर चलने वाली यह प्राइवेट बस (UP 32 CZ 3159) गुरुवार सुबह करीब 8 बजे सड़क किनारे खड़ी थी, तभी अचानक उसमें भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत संडीला पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संडीला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।
सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने मौके पर ट्रैफिक डायवर्जन कराया और मार्ग पर चल रहे वाहनों को सुरक्षित रास्ते से निकलवाया, जिससे किसी प्रकार का जाम न लगे और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस के अनुसार आगजनी की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, क्योंकि बस खाली खड़ी थी। हालांकि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। संडीला पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने बताया कि मौके पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है और किसी प्रकार की समस्या नहीं है।