कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर हड़कंप, अस्पताल में भर्ती कर कराया गया इलाज
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर हड़कंप, अस्पताल में भर्ती कर कराया गया इलाज
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले के शाहाबाद क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बिलहरी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कक्षा 10 की दो छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि दोनों छात्राएं पिछले तीन दिनों से बीमार थीं, लेकिन गुरुवार को उनकी स्थिति अचानक गंभीर हो गई। हालत बिगड़ते ही विद्यालय प्रशासन हरकत में आया और शिक्षिका ने तुरंत दोनों छात्राओं को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए छात्राओं की स्थिति को स्थिर बताया है। डॉक्टरों के अनुसार समय रहते अस्पताल लाए जाने से स्थिति संभाली जा सकी। वहीं विद्यालय में छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की खबर फैलते ही अन्य छात्राओं में भी चिंता का माहौल दिखा।
विद्यालय प्रशासन का कहना है कि बीमार छात्राओं की नियमित देखरेख की जा रही थी, लेकिन अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो जाने से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। परिजनों को भी पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है।
घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं की स्वास्थ्य निगरानी बढ़ाने और बीमार बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल दोनों छात्राएं चिकित्सकों की निगरानी में हैं और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।