हरदोई में ड्यूटी के दौरान चौकी इंचार्ज को ट्रक की टक्कर, CCTV फुटेज में साफ दिखा हादसा
हरदोई में ड्यूटी के दौरान चौकी इंचार्ज को ट्रक की टक्कर, CCTV फुटेज में साफ दिखा हादसा
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के लखनऊ चुंगी पर गुरुवार को उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मंडी चौकी इंचार्ज बासु कुमार सिंह को ट्रक ने टक्कर मार दी। वह मौके पर जाम खुलवाने में व्यस्त थे। तभी बिलग्राम रोड की तरफ से आ रहा ट्रक अचानक तेज रफ्तार में मुड़ा और सीधा चौकी इंचार्ज से जा टकराया। गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया।
हादसे का पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चौकी इंचार्ज सड़क के बीच ट्रैफिक व्यवस्थित कर रहे थे, तभी ट्रक बिना नियंत्रित हुए उनकी ओर बढ़ा और उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया। CCTV में यह भी दिखा कि ट्रक चालक ने न तो हॉर्न दिया और न ही रफ्तार कम की।
CCTV फुटेज सामने आने के बाद लापरवाह ट्रक चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।