Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 06 December 2025

हरदोई में दोना–पत्तल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

हरदोई में दोना–पत्तल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के रामनगर स्थित श्याम जी दोना-पत्तल फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से कुछ ही मिनटों में उठने लगा घना, काला और खतरनाक धुआं देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। धुआं दूर तक फैलने लगा तो लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई।


सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। तेज लपटें और फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई घंटे बाद भी आग पर पूर्ण नियंत्रण नहीं पाया जा सका है और लगातार पानी की बौछारें चल रही हैं।


स्थानीय लोगों का दावा है कि आग लगने के तुरंत बाद फैक्ट्री के भीतर से सिलेंडर ब्लास्ट जैसी कई तेज आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे दहशत और बढ़ गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग ने फैक्ट्री में रखा भारी मात्रा का सामान जलाकर खाक कर दिया है। आसपास के घरों और दुकानों को भी खाली करा लिया गया है ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।


दमकल विभाग द्वारा आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने इलाके को घेरकर स्थिति पर निगरानी बढ़ा दी है। आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.