NH-30 पर पेड़ से टकराकर खाई में गिरा ट्रक, चालक गंभीर रूप से घायल
NH-30 पर पेड़ से टकराकर खाई में गिरा ट्रक, चालक गंभीर रूप से घायल
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले में पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जहानीखेड़ा और जेबीगंज के बीच डेल पंडरवा के पास शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शाहजहांपुर से सीतापुर की ओर जा रहा ट्रक (UP12 AT6633) अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक पेड़ से टकरा गया और खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अनुज कुमार (उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी झालू, जिला शामली) वाहन के अंदर ही फंस गया।स्थानीय लोगों ने तुरंत हाईवे पेट्रोलिंग टीम को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल चालक को केबिन से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी पसगवां भिजवाया। डॉक्टरों के अनुसार चालक को गंभीर चोटें आई हैं और आगे के इलाज के लिए रेफर किए जाने की संभावना है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और अचानक नियंत्रण खो देने के कारण हादसा हुआ। वाहन में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी की भी जांच की जा रही है।घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस ने ट्रक को हटवाकर आवागमन सुचारू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई और स्थिति पूरी तरह सामान्य रही।पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।