हरदोई में नंदिनी बिटिया ने असहायों के बीच मनाया जन्मदिन, कन्यादान योजना समिति ने किया सेवा कार्य
हरदोई में नंदिनी बिटिया ने असहायों के बीच मनाया जन्मदिन, कन्यादान योजना समिति ने किया सेवा कार्य
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए शहर के जाने-माने व्यापारी सजीव अग्रवाल की पोती नंदिनी बिटिया ने अपना जन्मदिन गरीब व बेसहारा लोगों के बीच मनाया। इस अवसर पर कन्यादान योजना समिति परिवार के सहयोग से सेवा और संवेदनशीलता का अनूठा संदेश दिया गया। नंदिनी ने अपनी मां के साथ जरूरतमंदों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया और सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण किया।
जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ठ बिंदिया गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का आयोजन शाम करीब चार बजे रोडवेज बस स्टैंड परिसर में किया गया। कन्यादान योजना समिति परिवार के सभी सदस्य एकजुट होकर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बेसहारा लोगों को गर्म चाय, पकौड़े, हलुआ वितरित किया गया और ठंड से बचाव के लिए कंबल ओढ़ाए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की सक्रिय सदस्य चांदनी अग्रवाल द्वारा की गई। उन्होंने संस्था की राष्ट्रीय सचिव श्वेता दीक्षित के साथ मिलकर नंदिनी बिटिया से जन्मदिन का केक कटवाया। इसके बाद सभी सदस्यों ने मौके पर मौजूद जरूरतमंदों के बीच जाकर सेवा कार्य किया। ठिठुरन भरी ठंड में कंबल पाकर बेसहारा लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी उमेश मिश्रा, सुनील शुक्ला, स्मिता कश्यप, मनीष कश्यप, राजू, रामविलास सहित संस्था के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नंदिनी बिटिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उसके इस मानवीय कार्य की सराहना की।
कन्यादान योजना समिति परिवार ने संदेश दिया कि खुशियों को जरूरतमंदों के साथ बांटना ही सच्चा उत्सव है। इस तरह के आयोजनों से समाज में सेवा, सहयोग और संवेदना की भावना मजबूत होती है।