Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 17 December 2025

काजीपुर प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ, सुनील अर्कवंशी ने किया उद्घाटन

काजीपुर प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ, सुनील अर्कवंशी ने किया उद्घाटन

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। तहसील संडीला क्षेत्र के ग्राम काजीपुर मजरा एवं पोस्ट सांक में बुधवार 17 दिसम्बर को आयोजित काजीपुर प्रीमियर लीग (प्रथम) का भव्य शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के माननीय राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील अर्कवंशी ने किया। टूर्नामेंट ग्राउंड पर पहुंचने पर आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया।

मुख्य अतिथि सुनील अर्कवंशी ने अजीत अर्कवंशी के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने एक गेंद खेलकर प्रतीकात्मक रूप से पहले मैच की शुरुआत कराई। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, जिससे खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है।

टूर्नामेंट में दूर-दराज से आए युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कदीर अहमद, विधानसभा अध्यक्ष नीरज अर्कवंशी, मुख्य आयोजक अजीत सिंह अर्कवंशी, एडवोकेट बृजेंद्र वीर विक्रम सिंह, एडवोकेट शुभम सिंह अर्कवंशी, प्रधान पति विपिन कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

आयोजनकर्ता अजीत सिंह अर्कवंशी एवं समस्त ग्रामवासियों ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया और खेल प्रेमियों ने आयोजन को क्षेत्रीय युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.