पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की, नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी कार्यालय घेराव की कोशिश नाकाम
पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की, नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी कार्यालय घेराव की कोशिश नाकाम
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी कार्यालय के घेराव के ऐलान के बाद जिले में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रम पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय की ओर कूच कर रहे थे, तभी लखनऊ चुंगी के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सड़क बंद कर दी। इसी दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। इस दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती रही, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो सके।
घटना को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम पांडेय ने प्रशासन की कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेताओं की छवि धूमिल करने का काम कर रही है। विक्रम पांडेय ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से बीजेपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से उन्हें पहले ही रोक लिया।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब पहले बीजेपी के नेता कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचे थे, तब जिला प्रशासन ने उन्हें नहीं रोका, फिर कांग्रेस नेताओं को बीजेपी कार्यालय जाने से क्यों रोका जा रहा है। विक्रम पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान में आस्था रखने वाली पार्टी है, जहां कानून के दायरे में सभी समान हैं।
वहीं, सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा एक राजनीतिक कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम प्रस्तावित था। सूचना के आधार पर कोतवाली देहात और कोतवाली शहर पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को डिटेन कर पुलिस लाइन भेज दिया। उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया है और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।
घटना के बाद जिले में सियासी चर्चा तेज हो गई है और कांग्रेस ने प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं।