हरदोई में खनन माफिया का दुस्साहस, जिला खनन अधिकारी की गाड़ी में मारी टक्कर
हरदोई में खनन माफिया का दुस्साहस, जिला खनन अधिकारी की गाड़ी में मारी टक्कर
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जनपद में अवैध खनन माफियाओं की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सांपखेड़ा के पास गुरुवार देर रात खनन माफियाओं ने दुस्साहस की हद पार करते हुए जिला खनन अधिकारी की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना उस समय हुई जब जिला खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह अपनी टीम के साथ अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण पर निकले थे।
रात करीब चार बजे पक्की सड़क से गांव के अंदर कच्चे चकमार्ग पर पहुंचते ही मिट्टी से भरा बिना नंबर प्लेट का पीले रंग का डम्पर सामने से आता दिखाई दिया। खनन अधिकारी द्वारा वाहन रोकने का इशारा किए जाने पर डम्पर चालक ने जानबूझकर सरकारी बोलेरो में तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से पलटते हुए गेहूं के खेत में जा गिरी।
गनीमत रही कि खनन अधिकारी, चालक अनुराग सिंह और टीम में शामिल अन्य कर्मी समय रहते गाड़ी से कूद गए, जिससे सभी की जान बच गई। हालांकि सरकारी बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मिट्टी से भरा डम्पर चकमार्ग पर पलटकर मौके से फरार हो गया।
खनन अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि डम्पर चालक सुमित यादव निवासी ग्राम परसौला, थाना बिलग्राम ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की नीयत से यह वारदात की। आरोपी पहले भी अवैध खनन के मामलों में लिप्त पाया जा चुका है और उसकी जेसीबी मशीन पूर्व में सीज की जा चुकी है।
पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी और उसके अवैध खनन नेटवर्क की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस घटना ने जिले में खनन माफियाओं की बेखौफ सक्रियता और प्रशासनिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।