Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 19 December 2025

इनर व्हील क्लब के 10th ईयर सेलिब्रेशन के दौरान मृगनयनी एग्जिबिशन की हुई लांचिंग, 18 जनवरी 2026 लगेगी एग्जिबिशन महिलाओं द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स की होगी एग्जिबिशन

इनर व्हील क्लब के 10th ईयर सेलिब्रेशन के दौरान मृगनयनी एग्जिबिशन की हुई लांचिंग, 18 जनवरी 2026 लगेगी एग्जिबिशन महिलाओं द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स की होगी एग्जिबिशन

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में आज इनर व्हील क्लब के 10th ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया इस दौरान होटल एच के लॉन में मृगनयनी एग्जिबिशन की भी लॉन्चिंग हुई, मृगनयनी एग्जिबिशन की लॉन्चिंग हरदोई की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती सहित जिला जज रीता कौशिक के द्वारा की गई, मृगनयनी एग्जिबिशन की पार्टनर माधुरी मिश्रा और अर्चना जालान ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी 2026 को एग्जीबिशन का आयोजन हरदोई के होटल एच के लॉन में किया जायेगा, जहां अलग-अलग क्षेत्र की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को डिस्प्ले किया जाएगा, जिससे महिलाओं को उनकी आजीविका चलाने में मदद मिल सके, एग्जीबिशन के दौरान महिलाओं द्वारा निर्मित जो भी सामान बिक्री होते हैं उनसे मिले पैसों को महिलाओं के उत्थान पर ही खर्च किए जाते हैं, माधुरी मिश्रा ने बताया कि हरदोई के बाद वह अलग-अलग कई जनपदों में इस एग्जीबिशन की शुरुआत करने जा रही है, साथ ही महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए वह आए दिन अपने व अपनी संस्था के द्वारा प्रयासरत रहती हैं, वहीं उन्होंने एग्जीबिशन में बढ़-चढ़कर लोगों को हिस्सा लेने की अपील भी की है, इस दौरान इनर व्हील क्लब की कई सदस्य भी मौजूद रही।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.