Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 28 December 2025

सीतापुर ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर-बस की आमने-सामने भिड़ंत में तीन घायल

सीतापुर ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर-बस की आमने-सामने भिड़ंत में तीन घायल

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का खतरनाक नतीजा सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सीतापुर ओवर ब्रिज पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक ट्रैक्टर और निजी बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति में थे। ओवर ब्रिज पर अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से प्राइवेट बस टकरा गई।


टक्कर के बाद ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस का अगला हिस्सा भी टूट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार राम नरेश, विवेक और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और रेलवे गंज चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने मौके से निजी बस को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया है। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चालक की पहचान की जा सके।


स्थानीय लोगों का कहना है कि सीतापुर ओवर ब्रिज पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बनते हैं। यहां न तो गति नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम हैं और न ही चेतावनी संकेत ठीक से लगाए गए हैं। कई बार प्रशासन से सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन ठोस कार्रवाई अब तक नजर नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसे की असली वजह क्या रही। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.