Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 04 January 2026

विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की योजना बैठक हरदोई में संपन्न, मिलिंद परांडे बोले- हिंदू हित में ही देश का हित, जाति हटाकर ‘हिंदू’ लिखने की हो शुरुआत

विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की योजना बैठक हरदोई में संपन्न, मिलिंद परांडे बोले- हिंदू हित में ही देश का हित, जाति हटाकर ‘हिंदू’ लिखने की हो शुरुआत

 मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक का शनिवार को समापन हुआ। बैठक के समापन अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने संगठन की भावी रणनीतियों और वर्तमान सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से विचार रखे।

मिलिंद परांडे ने कहा कि हिंदू हित में ही देश का हित निहित है। समाज को जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर अपनी पहचान "हिंदू" के रूप में दर्ज कराने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद सीमावर्ती क्षेत्रों में लव जिहाद के मामलों, शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता, हिंदू व्यापारियों के संरक्षण तथा हिंदू युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बजरंग दल और दुर्गावाहिनी के माध्यम से बीते एक माह में देशभर में लगभग 7,000 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें युवाओं को नशे से दूर रहने और अपने भविष्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गई।

उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके विरोध में परिषद द्वारा 1,600 से अधिक प्रदर्शन किए गए, लेकिन ऐसे समय में मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी चिंताजनक है। मंदिरों के स्वामित्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देशभर के मंदिरों का प्रबंधन मंदिर समितियों को सौंपा जाना चाहिए। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सहित सभी प्रकार के संबंधों पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान से हर स्तर पर संबंध समाप्त किए जाने चाहिए।

समापन सत्र में अवध प्रांत के 25 जिलों से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया गया। क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री विजय, प्रांत मंत्री देवेंद्र और प्रांत सह मंत्री प्रवीण ने विभागीय बैठकों में आगामी योजनाओं पर चर्चा की।

बैठक की व्यवस्थाओं में हरदोई जिला अध्यक्ष आशीष माहेश्वरी, कार्याध्यक्ष मोहित, जिला मंत्री गौरव सहित पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा। बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष राम गोपाल, ईशा मित्तल, ओम प्रकाश, समरसता प्रमुख धर्मेंद्र, विशेष संपर्क प्रमुख हरीशचंद्र एवं प्रचार-प्रसार प्रमुख नृपेंद्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.