हरदोई में निर्माणाधीन बाईपास पर मिला किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, सीमेंट स्लैब के नीचे दबा था
हरदोई में निर्माणाधीन बाईपास पर मिला किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, सीमेंट स्लैब के नीचे दबा था
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबा मंदिर, चौहान थोक निवासी 15 वर्षीय किशोर आयुष गुप्ता उर्फ उमंग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से जनपद में सनसनी फैल गई। किशोर शनिवार सुबह करीब 9 बजे से लापता था, जिसकी परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों द्वारा संयुक्त रूप से किशोर की तलाश शुरू की गई।
रविवार दोपहर करीब 2 बजे आयुष का शव बावन रोड स्थित निर्माणाधीन बाईपास के पास मिला। शव सीमेंट के भारी स्लैब के नीचे दबा हुआ पाया गया, जिससे घटना की गंभीरता और रहस्यमय स्थिति सामने आई। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने किशोर की हत्या कर शव छिपाए जाने की आशंका जताई है सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को रविवार सुबह ही मिली थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि बावन रोड स्थित निर्माणाधीन बाईपास पर सीमेंट स्लैब के नीचे दबा एक किशोर का शव मिला है। शव की पहचान आयुष गुप्ता के रूप में हुई है, जो शनिवार से लापता था उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी पैनल के साथ कराया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। मामले के खुलासे के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।