Today is 2026/01/13

होटल में विवाद के बाद तीन अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला, एक की हालत नाजुक

होटल में विवाद के बाद तीन अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला, एक की हालत नाजुक

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ रंजना होटल के मालिक और कर्मचारियों ने मामूली बात पर तीन अधिवक्ताओं को लोहे की रॉड से जमकर पीटा। इस हमले में एक अधिवक्ता की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है, जिसके बाद जिले के वकीलों में भारी आक्रोश फैल गया है।

खाने और पान मसाले को लेकर हुआ विवाद

 मिली जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता दीपक पाल, रोहित सिंह और दीपक त्रिपाठी शहर के रंजना होटल पर खाना लेने गए थे। उन्होंने दो थाली खाना पैक करवाया, जिसका भुगतान 400 रुपये किया गया। खाना पैक कराने के बाद जब अधिवक्ता पान मसाला लेने लगे, तभी किसी बात को लेकर होटल मालिक और कर्मचारियों से उनकी कहासुनी हो गई।

लोहे की रॉड से हमला, अधिवक्ता मरणासन्न

विवाद इतना बढ़ा कि होटल कर्मियों ने आपा खो दिया और अधिवक्ताओं पर लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीनों वकील लहूलुहान हो गए। अधिवक्ता दीपक पाल की हालत सबसे अधिक चिंताजनक है; वे मरणासन्न स्थिति में पहुँच गए हैं। उन्हें तत्काल हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहाँ सिटी स्कैन रिपोर्ट में सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है।

अधिवक्ता संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस घटना की सूचना मिलते ही वकीलों में रोष व्याप्त हो गया। हरदोई अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामेंद्र सिंह तोमर ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। अध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया, तो अधिवक्ता संघ बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

वर्तमान में पुलिस होटल मालिक और कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.