हरदोई में होटल मालिक की दबंगई, तीन अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला, एक की हालत नाजुक, वकीलों में उबाल
हरदोई में होटल मालिक की दबंगई, तीन अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला, एक की हालत नाजुक, वकीलों में उबाल
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। जनपद में कानून व्यवस्था को चुनौती देता एक गंभीर मामला सामने आया है। शहर के रंजना होटल में मामूली कहासुनी के बाद होटल मालिक और उसके कर्मचारियों ने तीन अधिवक्ताओं पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस बर्बर हमले में एक अधिवक्ता की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है, जिससे पूरे अधिवक्ता समाज में भारी आक्रोश फैल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता दीपक पाल, रोहित सिंह और दीपक त्रिपाठी रंजना होटल से भोजन पैक कराने पहुंचे थे। दो थाली भोजन के बदले उन्होंने 400 रुपये का भुगतान किया। भोजन लेने के बाद जब वे पान मसाला खरीदने लगे, तभी होटल मालिक और कर्मचारियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते होटल स्टाफ ने आपा खो दिया और तीनों अधिवक्ताओं पर हमला बोल दिया।
आरोप है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड और डंडों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे तीनों अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिवक्ता दीपक पाल को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें तत्काल हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां सीटी स्कैन रिपोर्ट में गंभीर अंदरूनी चोटों की पुष्टि हुई है।
घटना की खबर फैलते ही अधिवक्ताओं में जबरदस्त रोष फैल गया। हरदोई अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामेंद्र सिंह तोमर ने इस हमले को कानून व्यवस्था पर सीधा हमला बताते हुए तीखी निंदा की। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें जेल नहीं भेजा गया, तो अधिवक्ता संघ सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा।
फिलहाल पुलिस ने होटल मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।