आरआर इंटर कॉलेज हरदोई में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, देशभर के कवियों ने काव्य पाठ से बांधा समां
आरआर इंटर कॉलेज हरदोई में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, देशभर के कवियों ने काव्य पाठ से बांधा समां
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। आरआर इंटर कॉलेज हरदोई में वार्षिकोत्सव सत्र 2025-26 के अंतिम दिवस विद्यालय सभागार में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश के सात राज्यों से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी ओजपूर्ण, राष्ट्रप्रेम, सामाजिक सरोकार और भावनात्मक रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक शिव स्वरूप, प्रबंधक डॉ. कीर्ति सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य पी.के. वर्मा, विभाग प्रचारक अमरजीत, जिला प्रचारक अनिल, भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश महासचिव रामानंद कटियार, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह गौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता, राष्ट्रीय कवि वेदव्रत बाजपेई, कॉलेज के प्रधानाचार्य के.पी. सिंह एवं एकेडमिक हेड डॉ. अरुण कुमार मिश्र द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप कैप्टन रविंद्र विक्रम सिंह ने की, जबकि मंच संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता ओम पांडेय ने किया।
राष्ट्रीय कवि वेदव्रत बाजपेई ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत करते हुए तिरंगे और अखंड भारत की भावना को स्वर दिया। टोंक (राजस्थान) के कवि प्रदीप पवार ने पिता की महिमा पर भावुक रचना सुनाई। बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से आए कवि देवेंद्र परिहार ने युवाओं को प्रेरित करती ओजस्वी कविता पढ़ी। मुंबई की कवयित्री शैलजा सिंह ने आधुनिक समाज में बदलते रिश्तों पर कटाक्ष किया। रीवा (मध्य प्रदेश) के कवि अमित शुक्ला, नैनीताल की कवयित्री गौरी मिश्रा, थार (मध्य प्रदेश) के कवि संदीप शर्मा तथा हरदोई के पवन प्रगीत ने भी अपनी प्रभावी प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं।
कवि सम्मेलन में शिक्षक, साहित्य प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने श्रोताओं के मन में साहित्य, संस्कृति और राष्ट्रभावना की गहरी छाप छोड़ी।