हरदोई में CNG ट्रक से गैस रिसावः शाहजहांपुर-सीतापुर हाईवे पर थमी गाड़ियों की रफ्तार, कई किमी तक फैली बदबू
हरदोई में CNG ट्रक से गैस रिसावः शाहजहांपुर-सीतापुर हाईवे पर थमी गाड़ियों की रफ्तार, कई किमी तक फैली बदबू
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को सीएनजी गैस से भरे एक ट्रक में रिसाव शुरू हो गया। जहानीखेड़ा स्थित पिहानी मोड़ पर हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शाहजहांपुर-सीतापुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, सीएनजी गैस से लदा यह ट्रक शाहजहांपुर से सीतापुर की ओर जा रहा था। पिहानी मोड़ पर पहुंचते ही ट्रक से तेज गैस रिसाव शुरू हो गया। गैस की आवाज और गंध फैलने से आसपास के दुकानदारों और रहवासियों में भय का माहौल बन गया। अनहोनी की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। पिहानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा घेरा बनाकर लोगों को घटनास्थल से दूर किया। यातायात को तुरंत रोक दिया गया।
रिसाव के कारण शाहजहांपुर-सीतापुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस और तकनीकी टीम ने रिसाव को बंद करने और ट्रक को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ।