हरदोई पुलिस ने मझिला के बिजगवां में लगाई रात्रि चौपाल, ग्राम प्रहरियों को सजग रहने के दिए निर्देश, ग्रामीणों से की वार्ता
हरदोई पुलिस ने मझिला के बिजगवां में लगाई रात्रि चौपाल, ग्राम प्रहरियों को सजग रहने के दिए निर्देश, ग्रामीणों से की वार्ता
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में मझिला थाना क्षेत्र के बिजगवां गांव में पुलिस द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, रात्रि चौपाल में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह और थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए ग्राम प्रहरियों को जागरुक करते हुए उन्हें सजग रहने के निर्देश दिए साथ ही ग्रामीणों से भी सजग रहने की अपील की है,
पुलिस ने अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाने के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन शुरू किया है, जहां पुलिस द्वारा ग्राम प्रहरियों को सजग रहने के निर्देश दिए जाते हैं वहीं ग्रामीणों से विभिन्न विषयों पर संवाद भी किया जाता है, जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य बना कर रखा जा सके साथ ही अपराधियों के खिलाफ लोगों को जागरूक भी किया जाता है, जिसके चलते आज मझिला थाना क्षेत्र के बिजगवां गांव में रात्रि चौपाल की गई जहां पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह और मझिला थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने ग्रामीणों के साथ बढ़ रही चोरियों और अपराध के बारे में बात की और उन्हें सजग रहने की अपील की साथ ही ग्राम प्रहरियों से भी बातचीत करते हुए उन्हें जागरूक रहने के निर्देश दिए इतना ही नहीं अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने थाना प्रभारी को भी निर्देश दिए हैं कि वह बढ़ रही सर्दी और कोहरे के चलते चोरी की घटनाओं को देखते हुए रात्रि गस्त को बढ़ाएं साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट पर रखें ताकि घटनाओं को रोका जा सके और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके वही मार्तंड प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों से भी बात करते हुए उन्हें सजग रहने की अपील की है हरदोई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं इस विशेष रात्रि चौपाल के आयोजन की ग्रामीणों में खास चर्चा भी हो रही है लोग इस रात्रि चौपाल के चलते पुलिस की कार्यवाही की सराहना भी कर रहे हैं।
रात्रि चौपाल में मुख्य रुप से विनोद कुमार सिंह, पिंटू, राज शेखर सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजेंद्र , अरविंद, भन्नू, श्यामू, नवनीत, शशांक शेखर, प्रतिपाल, नरेश, सतीश, राजकुमार, आदि लोग शामिल रहे।