Today is 2026/01/13

7 वर्षीय बच्ची का गन्ने के खेत में मिला शव, बेरहमी से की गई बालिका की हत्या, 18 घंटे से थी लापता

 7 वर्षीय बच्ची का गन्ने के खेत में मिला शव, बेरहमी से की गई बालिका की हत्या, 18 घंटे से थी लापता


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में गुरूवार की सुबह एक सात साल की बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। शव को गन्ने की पत्तियों से छिपाकर रखा गया था। बच्ची बुधवार की दोपहर से लापता थी। मौके पर पहुंची टड़ियावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर परिजनों को भी जाने की इजाज़त नहीं दी गई। जिससे नाराज परिजन पुलिस पर निष्पक्ष जांच न करने के आरोप लगा रहे हैं। घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मौके पर एसपी भी पहुंचे उन्होंने मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।

मृतका के पिता का कहना है कि रात भर से हम बच्ची को ढूंढ रहे थे, तभी उसका शव सुबह गन्ने के खेत में मिला। उसके मुंह में पत्ती भर रखी थी। और उसके शरीर पर चोट के निशान हैं, यह पुलिस ने देखने तक नहीं दिया। पिता का कहना बच्ची को मारकर खेत में गन्ने की पत्ती के नीचे दबाया गया था। उन्होंने बताया कि लड़की दोपहर को खेत गई थी और कोई उसे वहीं से ले गया। उसके साथ गलत काम भी किया गया है, पुलिस तथ्यों को छुपा रही है।

घटना की सूचना के बाद एसपी केशव चंद गोस्वाम भी घटनास्थल पर पहुंचे मामले को लेकर उन्होंने बताया कि एक बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला है, जिसके गले पर कुछ चोट के निशान है शव को पीएम के लिए भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।

जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.