Today is 2026/01/13

नाव पर सवार होकर शबनम से मिलने चले दूल्हे राजा

नाव पर सवार होकर शबनम से मिलने चले दूल्हे राजा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में इन दोनों बाढ़ से सभी परेशान है बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है जिससे लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं तो वही शादी बरतों के सीजन होने की वजह से दूल्हों को भी अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसा ही नजर हरदोई की एजा फॉर्म के पास देखने को मिला जहां पर नाव पर सवार होकर एक दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए निकल पड़े।

हरदोई के उदयपुर निवासी आर्यन को अपनी बारात लेकर औहदपुर गांव जाना था लेकिन गर्रा नदी के जल स्तर बढ़ा होने की वजह से रास्ते सभी ब्लॉक हो गए थे जिसकी वजह से आर्यन को नाव का काफी देर तक इंतजार करना पड़ा इसके बाद वह नाव पर सवार होकर अपनी बारात लेकर औहदपुर के लिए निकल पड़े। आर्यन ने बताया कि शादी की तारीख तय हो चुकी थी और लगातार पानी बढ़ रहा था इसलिए केवल परिवार के सदस्यों  के साथ मे बारात लेकर जा रहे है। जहाँ जाना है वह भी पानी भरा हुआ है अब वहा जाकर की पता चलेगा कि आगे के कार्यक्रम कैसे सम्पन होंगे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.