Today is 2026/01/13

शहीद स्मारक सेमरिया में एसपी ने किया ध्वजारोहण,51 किलो मीटर शहीद स्मृति साइकिल रेस का किया गया आयोजन

शहीद  स्मारक सेमरिया में एसपी ने किया ध्वजारोहण,51 किलो मीटर शहीद स्मृति साइकिल रेस का किया गया आयोजन

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरदोई की विकास खण्ड सांडी के सेमरिया स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक  नीरज कुमार जादौन ने ध्वजारोहण किया। शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने बताया कि वर्ष 1932 में  स्वतंत्रता की मांग कर रहे निहत्थे देशवासियों पर अंग्रेजी हुक्मरानों ने बर्बरता पूर्वक गोलियां चलबा दी थी।जिसमे सैकङो देशभक्त शहीद हो गए थे।इन शहीदों की यादगार में तत्कालीन डीएम अबधेश सिंह राठौर ने वर्ष 2010 में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस शहीद स्मारक का निर्माण कराया था।उसके बाद से राष्ट्रीय पर्वो पर इस शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ साथ देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।अमर शहीदों की यादगार के लिए  शहीद स्मृति साइकिल रेस का भी आयोजन किया जाता है। उसी के उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरदोई कलेक्ट्रेट से शहीद स्मारक तक 51 किलोमीटर की 11 वीं शहीद स्मृति साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिसमें  अतुल यादव पुत्र रामाधार निवासी सिमरिया प्रथम व रवि गुप्ता पुत्र ब्रह्मदयाल निवासी हरदोई द्वितीय,तथा अंकेश पुत्र विमलेश निवासी इशेपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इस मौके पर पंकज वर्मा स्काउट गाइड प्रभारी हरदोई, सवायजपुर एसडीएम संजय अग्रहरि, तहसीलदार राजेश कुमार, बीएसए विजय प्रताप सिंह ,प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर आनंद नारायण त्रिपाठी,सेमरिया शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़,समाजसेवी अरविंद मिश्र,अजय पाठक, राकेश द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.