Today is 2026/01/13

ब्लाक प्रमुख के पुत्र के फर्म को भुगतना पर 41 प्रधानो से जवाब तलब

ब्रेकिंग हरदोई


ब्लाक प्रमुख के पुत्र के फर्म को भुगतना पर 41 प्रधानो से जवाब तलब 

DM एमपी सिंह ने 15 दिन में साक्ष्य सहित मांगा जवाब

प्रधानों को अधिकार सीज करने की चेतावनी

शासनादेश का उल्लंघन कर माधौगंज में ब्लॉक प्रमुख के पुत्र की फर्म एसके ट्रेडर्स से अनियमित ढंग से खरीदारी और भुगतान के खुलासा को डीएम ने गंभीरता से लिया 

एसके ट्रेडर्स से खरीदारी और भुगतान पर विकास खंड माधौगंज की 41 ग्राम पंचायतों के प्रधानों और 10 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी 

15 दिन में साक्ष्य सहित DM ने जवाब मांगा 

जवाब न आने पर प्रधानों को अधिकार सीज किए जाने की चेतावनी 


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.