Today is 2026/01/14
राज्य / हरदोई / 14 December 2024

हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न,कुल 947 जोड़ों का हुआ विवाह, 920 जोड़े हिंदू रीति रिवाज से तो 27 जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ निकाह

हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न,कुल 947 जोड़ों का हुआ विवाह, 920 जोड़े हिंदू रीति रिवाज से तो 27 जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ निकाह 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई के सीएसएन पीजी ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ जिसमें कुल 947 जोड़ों ने विवाह कार्यक्रम में भाग लिया 920 जोड़े हिंदी रीति रिवाज से तो वही 27 जोड़ों का हुआ निकाह यूपी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे

मंत्री रजनी तिवारी ने कहा हमारी सरकार निर्धन गरीब परिवारों के लिए यह तोहफा लेकर आई है उन गरीब परिवारों में कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जा रहा है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं उन परिवारों के लिए यह योजना वरदान के समान है वही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी जोड़ों को जनप्रतिनिधियों के साथ आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य के कामना की इस दौरान जनपद के सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.