Today is 2026/01/14
राज्य / हरदोई / 22 January 2025

कल सुबह 10 से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

कल सुबह 10 से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। शहर के सांडी रोड पावर हॉउस के अवर अभियंता ने अवगत कराया है कि कल 23 जनवरी को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत  नई एबीसी डालने के पश्चात पुरानी लाइन को हटाने का कार्य किया जाना है, जिस कारण  33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सांडी रोड शहर, के कोतवाली पोषक से पोषित परिवर्तक अनिल की दुकान के सामने पोल बावन रोड  के  400 केवीए से पोषित कुछ क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रभावित रहेगी, जिससे संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.