Today is 2026/01/14
राज्य / हरदोई / 28 January 2025

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सचिन राठौर ने बस ले जाकर करवाया शाही स्नान

 विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सचिन राठौर ने बस ले जाकर करवाया शाही स्नान

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ धार्मिक ही नहीं बल्कि राष्ट्र की दिशा व् दशा तय करने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है आगामी 45 दिनों तक चलने वाले इस महायोजना में देश-विदेश से अनेक श्रद्धालु आएंगे त्रिवेणी संगम की धरती पर धर्म गुरुओं के पंडालो के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद का कई एकड़ में शिविर व्यवस्था रहती है यहां धार्मिक क्रियाकलापों के साथ-साथ सामाजिक व राजनीतिक  दृष्टि से भी यह मेला महत्वपूर्ण हो गया है 

 विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर बस को प्रस्थान कराया

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सचिन राठौर ने बताया कि महाकुंभ में शाही स्नान करने वाले को बहुत ही पुण्य लाभ मिलता है, इस शाही स्नान में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, जिला विशेष संपर्क प्रमुख नागेंद्र सिंह, जिला सहसंयोजक राघवेंद्र, डॉक्टर जगतपाल अविनाश मिश्रा,नगर मंत्री प्रशांत मिश्रा सुमित जी रहे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.