Today is 2026/01/14
राज्य / हरदोई / 18 February 2025

रंग डालने को लेकर जनाती बाराती भिड़े

ब्रेकिंग हरदोई


 रंग डालने को लेकर जनाती बाराती भिड़े,

बारात में विदाई के दौरान रंग डालने को लेकर हुआ जमकर बवाल

उन्नाव के धौरा से कछौना के नटपुरवा आई थी बारात

वैवाहिक रस्मों के बाद विदाई के समय दोनों पक्ष खेलने लगे रंग गुलाल

दूल्हे के साथ आए युवकों ने दुल्हन पक्ष की महिलाओं को रंग लगाने के बाद शुरू हुआ विवाद

कन्या पक्ष के लोगों ने अभद्रता का आरोप लगाकर एतराज किया तो मामले ने पकड़ा तूल,

दुल्हा भी विवाह मंडप से निकलकर आया सबके बीच सड़क पर

विवाद के दौरान दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट

पुलिस ने दोनो पक्षों में सुलह कराके दुल्हन की कराई विदाई



Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.