Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 23 April 2025

प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर के बच्चों ने पहलगाम में मारे गए भारतीयों को अर्पित की श्रद्धांजलि

प्राथमिक  विद्यालय फैजुल्लापुर के बच्चों ने पहलगाम में मारे गए भारतीयों को अर्पित की श्रद्धांजलि 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।धरती के स्वर्ग कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा भारतीयों पर किए गए कायराना हमले में मृतकों के प्रति हरदोई जनपद के टोडरपुर ब्लॉक के  प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर के नन्हे नन्हे बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही बच्चों ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना भी की। विद्यालय के प्रधानमंत्री छात्र श्याम मोहन ने सभी बच्चों से इस घटना के बारे बताया । विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवेंद्र सिंह बघेल ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार से आतंकियों से हमारे भारतीयों को निशाना बनाया। शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे अपने देश में इतना कायराना हमला करने वालो के ख़िलाफ़ हमें पता है कि सरकार कठोर कदम उठाते हुए इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही जरूर करेगी।



Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.