Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 10 May 2025

हरदोई मे शाहाबाद में 9 लाख की बड़ी चोरी, नगदी और जेवरात उड़ाए, इलाके में मचा हड़कंप

 हरदोई मे शाहाबाद में 9 लाख की बड़ी चोरी, नगदी और जेवरात उड़ाए, इलाके में मचा हड़कंप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/ हर्षराज सिंह

 हरदोई जनपद के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला गणेश में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लगभग 9 लाख रुपये की बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित जगपाल ने बताया कि वह परिवार सहित अपने साले की शादी में गया हुआ था, इसी दौरान चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखा सारा सामान साफ कर दिया।

 राजपाल ने बताया कि चोर उसकी पत्नी, बहू, बहन और मां के सोने-चांदी के कीमती जेवरात, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये थी, चोरी कर ले गए। इसके साथ ही घर में रखी 35 नई साड़ियां भी चोर उठाकर ले गए। इसके अलावा रोटावेटर खरीदने के लिए उसने घर में 1 लाख 25 हजार रुपये नकद रखे थे, जिसे भी चोर चुरा ले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड की टीमों ने भी मौके का निरीक्षण किया है। घर में मौजूद बक्से और अलमारियों को पूरी तरह से खंगाल कर चोरों ने वारदात को बेहद सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों को घर की स्थिति और गतिविधियों की पूरी जानकारी थी।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। मोहल्ले में चोरी की इस वारदात से दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार सदमे में है और लोगों ने पुलिस से जल्द खुलासा करने की मांग की है।



Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.