Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 15 May 2025

पूर्व प्रधान मुन्नू लाल की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी

 पूर्व प्रधान मुन्नू लाल की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई के बिलग्राम कोतवाली इलाके के ग्राम पंचायत नूरपुर हथोड़ा के मजरा अशरफ नगर में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक की पहचान मुन्नू लाल (उम्र 60 वर्ष), पुत्र कालिका प्रसाद, निवासी अशरफ नगर, नूरपुर हथोड़ा के रूप में हुई है, जो ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रह चुके थे।

 स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई, शव के पास ही मृतक की बाइक भी पड़ी हुई थी पुलिस ने बताया कि मौके की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मुन्नू लाल की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। शव की स्थिति और घटनास्थल की परिस्थितियां भी शक पैदा कर रही हैं। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच भी शुरू कर दी है।

  सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल दुर्घटना की आशंका के आधार पर जांच की जा रही है, लेकिन अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

 मृतक के भतीजे मनोज ने बताया कि गांव के की कुछ लोगों पर वारदात को अंजाम देने का शक है, नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। मृतक के मुंह पर चोट के निशान है, गाड़ी में कही कोई निशान नहीं है, ऐसे में एक्सीडेंट की कोई संभावना नहीं मालूम हो रही है।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.